UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP By Election 2024) की सरगर्मियां तेज हैं. सीटों को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (Congress Samajwadi Party) में घमासान मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, देर रात अखिलेश यादव और राहुल गांधी (Akhilesh Yadav Rahul Gandhi) के बीच सीटों को लेकर चर्चा हुई है.
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव (UP Bypoll Election 2024) होने हैं. अभी तक सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. दोनों के बीच कुछ सीटों को लेकर डेडलॉक बना हुआ है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव की बातचीत के बाद सपा फूलपर सीट देने के लिए राजी हो गई है.
फूलपुर छोड़ने के लिए तैयार सपा
दोनों नेताओं की बातचीत के बाद सपा फूलपुर छोड़ने के लिए तैयार है. सपा ने फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी को टिकट दिया है. मुस्तफा सिद्दीकी ने फूलपुर से नामांकन भी दाखिल कर दिया है. अगर कांग्रेस (Congress UP By Election 2024) इस सीट पर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारने के लिए तैयार हो जाती तो मुस्तफा सिद्दीकी नामांकन वापस लेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की नई मांग है कि समाजवादी पार्टी फूलपुर और मीरापुर कांग्रेस के लिए छोड़े. समाजवादी पार्टी फूलपुर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार भी है लेकिन आखिरी कॉल कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लेना है. कहा जा रहा है कि गाजियाबाद सदर सीट कांग्रेस नहीं लड़ना चाहती है. ऐसे में डेडलॉक की स्थिति बनी हुई है.
स्थिति कब होगी साफ?
माना जा रहा है कि आज देर रात या कल सुबह तक सपा और कांग्रेस के बीच सीटों की स्थिति साफ हो जाएगी. समाजवादी पार्टी की तरफ से सीट बंटवारे पर उदय वीर नेगोशिएट कर रहे हैं. उदयवीर का कहना है कि दोनों तरफ से बातें बिल्कुल आखिरी स्टेज में है. कांग्रेस पार्टी जो अपना फैसला बताएगी. उसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा.
गाजियाबाद सीट का हाल
समाजवादी पार्टी फूलपुर देने को तो तैयार ही है. इसके अलवा कांग्रस के लिए गाजियाबाद सीट को छोड़ रखा है. अब कांग्रेस की तरफ से नई बात सामने आई है कि कांग्रेस गाजियाबाद सदर सीट नहीं चाहती.
कांग्रेस लगातार अब मीरापुर और फूलपुर के लिए दबाव बना रही है. फूलपुर में आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. पार्टी के मुताबिक, यह कोई बड़ी बात नहीं है. अगर फूलपुर को लेकर कोई अलग फैसला होता है तो फिर जो पार्टी का निर्णय होगा उसे सभी मानेंगे.
कांग्रेस का प्रपोजल
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे दोनों दिल्ली में है. केंद्रीय नेतृत्व से आखिरी बातचीत और हरी झंडी के लिए रुके हुए हैं. एक दिन पहले ही अजय राय ने कहा कि 5 सीटों का हमने प्रपोज दिया है. हम 5 सीट लड़ना चाहते हैं
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत का कहना है कि इंडिया गठबंधन सभी 9 सीटों पर एक साथ लड़ेगी और सभी सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि किसे कौन सीट मिलेगी, यह मायने नहीं रखता है.