scorecardresearch

Delhi Elections 2025: वोटर कार्ड खो गया तो कोई बात नहीं, इन 12 कागजों की मदद से डाल सकते हैं अपना वोट, देखिए लिस्ट

आपने अगर अपना वोटर कार्ड कहीं रख दिया है या खो दिया है तो भी आप वोट डाल सकते हैं. बशर्ते आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो. उसके लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, यहां देखिए.

हाइलाइट्स
  • दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान

  • आठ फरवरी को आएंगे नतीजे

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख आ चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी के लोग अपनी-अपनी विधानसभा के लिए एक चेहरा चुनने के लिए मतदान करेंगे. चुनाव आयोग दिल्ली में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई सारे आयोजन तो कर ही रहा है लेकिन साथ ही साथ उसने उन डॉक्यूमेंट की लिस्ट भी जारी की है जिनकी मदद से आप मतदान कर सकते हैं.

यानि आपने अगर अपना वोटर कार्ड कहीं रख दिया है या खो दिया है तो भी आप वोट डाल सकते हैं. बशर्ते आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो.

कौनसे डॉक्यूमेंट्स वोटर कार्ड की जगह पहचान के लिए होंगे मान्य?
चुनाव आयोग वोट डालने के लिए कई सारे डॉक्यूमेंट की लिस्ट जारी करता है. इन्हें फोटो आइडेंटिटी कार्ड (Photo Identity Card) के तौर पर वोटिंग वाले दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपके पास इनमें से एक भी डॉक्युमेंट है तो आप बेझिझक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल सकते हैं. ये डॉक्युमेंट हैं:

सम्बंधित ख़बरें

1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पब्लिक सेक्टर यूनिट/पब्लिक लिमिटेड कंपनी का एम्पलाई कार्ड
4. सांसद/विधायक/एमएलसी की ओर से जारी किया सरकारी फोटो पहचान पत्र
5. बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी हुआ फोटो सहित पासबुक
6. पैन (PAN) कार्ड
7. रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया का जारी किया नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर कार्ड
8. मनरेगा (MNREGA) जॉब कार्ड
9. श्रम मंत्रालय का हेल्थ बीमा स्मार्ट कार्ड
10. समाज कल्याण मंत्रालय से जारी किया यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र (UDID)
11. फोटो सहित पेंशन डॉक्यूमेंट
12. आधार कार्ड

कब से कब तक होगी वोटिंग?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग सुबह ठीक सात बजे शुरू हो जाएगी और शाम छह बजे तक जारी रहेगी. 6 बजे तक जो भी मतदाता मतदान केंद्र के दरवाजे के अंदर चला जाता है उसे वोट डालने की इजाजत होगी. वोटिंग प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक अंदर खड़ा हर वोटर वोट ना डाल ले. 

आपको किस मतदान केंद्र पर वोट करना है, यह आपकी मतदान स्लिप पर लिखा होगा. अगर आपके पास मतदान स्लिप भी नहीं है तो आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/pollingstation पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको अपने वोटिंग कार्ड पर लिखे एपिक नंबर (Electors Photo Identification Card Number) की जरूरत होगी.

पिछले दो विधानसभा चुनाव की बात करें तो दिल्ली में 60% से ज्यादा वोटिंग हुई है. साल 2015 में रिकॉर्डतोड़ 67.47% और 2020 में 62.60% वोट डाले गए थे.