scorecardresearch

कौन हैं हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य जिनपर लगा घरेलू हिंसा का आरोप

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह मुश्किल में फंस गए हैं. उन पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. चंदवाल ने विक्रमादित्य सिंह और उनके परिवार पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

Vikramaditya singh Vikramaditya singh
हाइलाइट्स
  • पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

  • 2019 में हुई थी विक्रमादित्य की शादी

कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में 2022 में हिमाचल प्रदेश चुनाव जीता है. लेकिन इस बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह मुश्किल में फंस गए हैं. नए कैबिनेट सदस्यों में से एक विधायक विक्रमादित्य सिंह पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है.

हिमाचल कांग्रेस के नेता विक्रमादित्य सिंह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के पुत्र हैं, जो हिमाचल प्रदेश चुनावों के दौरान सबसे पुरानी पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक थे.

पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ दायर आरोपों में कहा गया है कि वह अपनी पत्नी को पीटते हैं जिसकी वजह से उनपर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है. राजस्थान के उदयपुर में सिंह की पत्नी सुदर्शना चंदवाल ने मामला दर्ज कराया है. चंदवाल की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार विक्रमादित्य सिंह और उनका परिवार, जिसमें विधवा मां प्रतिभा सिंह भी शामिल है वर्षों से उसका मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. इसी के साथ उसका आर्थिक शोषण भी किया गया. राजस्थान की एक अदालत दिसंबर में ही मामले की सुनवाई करने वाली है और विक्रमादित्य सिंह और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है.

कौन है विक्रमादित्य सिंह?
विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश के एक प्रमुख कांग्रेस नेता हैं. हाल ही में राज्य विधानसभा चुनावों में जीत के बाद उन्हें विधायक के रूप में नियुक्त किया गया है. वह हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी विधवा प्रतिभा सिंह के पुत्र भी हैं, जो पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख थीं. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश में शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और उन्होंने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारी मतों से चुनाव जीता है. वह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष प्रचारकों में से एक थे. उन्होंने अपनी मां प्रतिभा सिंह को अगला सीएम बनाने के लिए भी एक टीम के तौर पर काम किया.

पत्नी से रह रहे हैं अलग
विक्रमादित्य सिंह ने 2013 में राजनीति में प्रवेश किया और अपने माता-पिता वीरभद्र और प्रतिभा के नक्शेकदम पर चलते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने सुदर्शना चंदवाल से शादी की लेकिन शादी में शुरुआती मतभेदों के कारण वे सालों से अलग रह रहे हैं. सुदर्शना ने विधायक की मां लोकसभा सदस्य प्रतिभा सिंह, बहन अपराजिता और जीजा अंगद सिंह पर आरोप लगाया है. उसने आरोपियों को पाबंद करते हुए उसे अलग से मकान की व्यवस्था करने के आदेश जारी करने की मांग की है. विक्रमादित्य सिंह की शादी आठ मार्च, 2019 को राजस्थान में मेवाड़ राजवंश की राजकुमारी सुदर्शना चंदवाल से हुई थी.