
दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की ओर से उसके नेताओं के खिलाफ शनिवार को जारी किए गए एक “आपत्तिजनक पोस्टर” को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी ने अपनी शिकायत में कहा है कि आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है. इस पोस्टर को एक्स पर आप द्वारा शेयर भी किया गया है.
क्या है मामला
शिकायत के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने शनिवार को एक पोस्टर जारी किया, जिसमें केजरीवाल को “एक अकेला पड़ेगा सब पर भारी” बताया गया. साथ ही उसके नीचे कांग्रेस समेत भाजपा के भी नेताओं की तस्वीर दिखाई गई, और लिखा गया “सारे बेईमानों पर पड़ेगी भारी”. यानी आप ने अपनी पार्टी के अलावा अन्य कई पार्टी के नेताओं को बेईमान घोषित करार दिया.
पोस्टर में केजरीवाल को एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में पेश किया गया है, जबकि राहुल गांधी, अजय माकन और संदीप दीक्षित जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाते हुए बेईमान बताया गया है.
राहुल का अनुरोध
शिकायत में कहा गया है कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि आम आदमी पार्टी द्वारा इस तरह के अभियान पर लगाम लगाने के लिए उचित कार्रवाई की जाए. उनके सोशल मीडिया हैंडल से संबंधित पोस्ट को हटाने के आदेश पारित किए जाएं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को और मतगणना 8 फरवरी को होगी.