उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत के साथ एक बार फिर शानदार एंट्री की. चुनाव प्रचार के दिनों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी लगातार यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे. कांग्रेस की प्रियंका गांधी तो कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कई बार दूरदराज हुई घटनाओं में पीड़िता के घर तक पहुंची थी लेकिन अब बीजेपी की जीत के बाद विशेषज्ञ भी यह मानते हैं कि बीजेपी को मिलने वाले वोट की एक बड़ी वजह यह भी रही कि लोगों ने योगी की कानून व्यवस्था को फुल मार्क्स दिए.
भगवा रंग के गुब्बारों से सजा मार्केट
नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट को नोएडा का क्नॉट प्लेस कहा जाता है. बीजेपी की जीत के बाद इस पूरे मार्केट को भगवा रंग के गुब्बारों से सजा दिया गया. नतीजे के दिन तो मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने 1 लाख लड्डू बांटे. ये शायद पहली बार हुआ है कि व्यापारी वर्ग किसी राजनीतिक पार्टी की जीत के बाद जश्न में खुलकर शामिल हुए हैं.
कानून व्यवस्था से सभी खुश
सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन कहते हैं कि पिछले पांच सालों मे व्यापारियों, महिलाओं एवं नागरिकों को एक अच्छी कानून व्यवस्था मिली जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी को दोबारा सरकार बनाने का अवसर दिया. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे फिर से अच्छी कानून व्यवस्था एवं सुशासन देखने को मिलेगा और आने वाले सालों मे उत्तर प्रदेश में बहुआयामी विकास योजनाएं आएंगी.
सभी कर्मचारियों ने बीजेपी को डाला वोट
ताज्जुब की बात ये भी है कि व्यापारी वर्ग ने लोकल विधायक पंकज सिंह के चेहरे पर नहीं बल्कि मोदी और योगी के चोहरे पर वोट दिया है. व्यापारी सुधीर अग्रवाल कहते हैं कि व्यापारी को तीन चीजें चाहिए बिजली पानी और सुरक्षा. नोएडा में सड़क पहले से ही अच्छी है. योगी जी के राज में कानून व्यवस्था कितनी शानदार है ये हम सबने देखा है. हालांकि विधायक से नाराजगी है, लेकिन मैंने और मेरे 250 व्यापारी भाईयों ने मोदी-योगी के चेहरे पर वोट डाला है. हमने अपने फर्म में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से भी बाजेपी को वोट डलवाया है.
जेवर एयरपोर्ट से व्यापारी वर्ग को फायदा
एक और व्यापारी नीरज गुप्ता कहते हैं कि हमारी बीजेपी से कुछ मुद्दों पर नाराजगी थी लेकिन अखिलेश यादव जिस तरह अफसरों को देख लेने की धमकी दे रहे थे, वो हमे पसंद नहीं आई. अगर अखिलेश एक IAS,IPS को धमका सकते हैं तो आम आदमी की क्या औकात, ये गुंडागुर्दी नहीं तो और क्या है. दूसरी बात हमे समाजवादी पार्टी की इस बात पर आपत्ति थी कि वो बिजली सहित कई चीजें फ्री में देने को तैयार थे. ये टैक्सपेयर के पैसे की बर्बादी है. हालांकि कोई भी सरकार व्यापारी वर्ग के बारे में नहीं सोचती लेकिन योगी जी की कानून व्यवस्था से हम बहुत खुश हैं. जेवर एयरपोर्ट गौतमबुद्धनगर के लिए बड़ा प्रोजेक्ट है. मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी के अलावा कोई और सरकार होती तो ये प्रोजेक्ट अटक जाता. जेवर एयरपोक्ट से सबसे ज्यादा फायदा व्यापारी वर्ग को ही है.