उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होना है. 5 मार्च को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होना है. यूपी की सत्ता में वापसी करने में जुटी बीजेपी अपने आखिरी गढ़ की किलेबंदी में जुटी है. वाराणसी समेत आसपास के जिलों में जीत पक्की करने के इरादे से खुद पीएम मोदी उतरने जा रहे हैं. दो दिन वाराणसी में रह कर वो कई कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को न केवल साधेंगे बल्कि पूर्वांचल की सभी सीटों तक अपने संसदीय क्षेत्र से संदेश पहुंचाएंगे. देखें चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर.
54 assembly seats of 9 districts will go to the polls during the seventh and final phase of UP election 2022 on March 7. The 54 seats going to polls in final phase are in Azamgarh, Mau, Jaunpur, Ghazipur, Chandauli, Varanasi, Mirzapur, Bhadohi and Sonbhadra. Watch this show for all major election updates.