scorecardresearch

UP Election: छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान, समझिए गोरखपुर सदर सीट का सियासी गणित

UP Assembly Election 6th phase: यूपी की चुनावी जंग अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है. आज छठे चरण में पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने इन जिलों में एकतरफा जीत दर्ज की थी. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी की कोशिश वैसी ही जीत दोहराने की है, जबकि नए सियासी गठजोड़ और जातिगत समीकरणों को साधते हुए समाजवादी पार्टी बड़ी जीत का दावा कर रही है. चुनावी घमासान को लेकर देखें ये स्पेशल रिपोर्ट

Voting is going on for the sixth phase of Uttar Pradesh. Today, in the sixth phase, voting is being done in 57 seats of 10 districts of Purvanchal. In the 2017 elections, the BJP had registered a one-sided victory in these districts. Watch the video to know more.