scorecardresearch

UP Election Phase 4: लोक गायिका Malini Awasthi ने बताया किन मुद्दों पर डाल रहीं वोट, देखें खास बातचीत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से चल रही है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. आज उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है जिसमें कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. आज सुबह से ही लोगों का पोलिंग बूथ पर पहुंचना जारी है. इस बीच लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कुछ खास अंदाज में लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने ये भी बताया कि वो इस बार किन मुद्दों पर वोट डाल रहीं हैं. देखें मालिनी अवस्थी के साथ खास बातचीत.

The voting for the fourth phase of Uttar Pradesh Assembly elections 2022 is underway across 59 assembly seats of 9 districts. During an exclusive conversation, folk singer Malini Awasthi revealed issues on which she is going to vote.