scorecardresearch

UP Election: जानें गोरखपुर सदर सीट का सियासी इतिहास, CM Yogi के सामने लड़ रहे ये उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है. छठे चरण में जिन 57 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें गोरखपुर सीट भी शामिल है. छठे चरण में गोरखपुर सदर को सबसे हॉट सीट बताया जा रहा है, क्योंकि खुद सीएम योगी यहां से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 18 साल बाद पहली बार यूपी का कोई मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहा है. इसके पहले 2003-04 में मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री रहते गुन्नौर से चुनाव लड़ा था. गोरखपुर सदर विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो यह सीट भगवा खेमे का ऐसा अभेद्य किला है, जिसे पिछले लगातार 33 साल से कोई भेद नहीं पाया है. देखिए रिपोर्ट.

The voting for the sixth phase of Uttar Pradesh Assembly elections 2022 is underway. In the sixth phase, voting is taking place on 57 assembly seats, including Gorakhpur Urban from where CM Yogi is in the fray. Watch this video to know the history of Gorakhpur sadar assembly seat.