scorecardresearch

UP Election: सीएम योगी की गर्मी उतारेगी जनता, देखें क्या बोले Swami Prasad Maurya

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज जारी है. छठे चरण में पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिसके लिए कुल 676 प्रत्याशी मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण में कई सियासी योद्धाओं की साख दांव पर लगी है. छठे चरण में सबकी नजरें गोरखपुर सदर की हॉटसीट पर हैं क्योंकि यहां से चुनावी मैदान में सीएम योगी हैं. भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर समाजवादी की साइकिल पर सवार होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा है कि 10 मार्च के बाद बीजेपी की विदाई तय है. कुशीनगर में आज वोटिंग से पहले GNT ने स्वामी प्रसाद मौर्य से खास बातचीत की, देखें.

The voting for the sixth phase of Uttar Pradesh Assembly elections 2022 is underway. In the sixth phase, voting is taking place on 57 assembly seats of 10 districts. Amid sixth phase polling, GNT spoke with Samajwadi Party leader Swami Prasad Maurya. See what he said.