scorecardresearch

UP Election Phase 6 Voting: यूपी में छठे चरण का घमासान जारी, कई मायनों में अहम है ये चरण

यूपी की चुनावी जंग अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है. आज छठे चरण में पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने इन जिलों में एकतरफा जीत दर्ज की थी. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी की कोशिश वैसी ही जीत दोहराने की है जबकि नए सियासी गठजोड़ और जातिगत समीकरणों को साधते हुए समाजवादी पार्टी बड़ी जीत का दावा कर रही है. छठे चरण में कुल 676 प्रत्याशी मैदान में हैं. देखें यूपी चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर.

The voting for the sixth phase of Uttar Pradesh Assembly elections 2022 began at 7 am today. In the sixth phase, voting is taking place on 57 assembly seats of 10 districts. Take a look at sixth phase voting.