scorecardresearch

UP Election: यूक्रेन संकट से बदलेगा यूपी में चुनाव प्रचार का रुख? देखें

उत्तर प्रदेश में चुनाव का दौर अब अंतिम चरण की ओर बढ़ चला है. अंतिम तीन चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है और दोनों के बीच युद्ध शुरू हो गया है. परेशान यूक्रेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल लीडर बताते हुए मदद की गुहार लगाई है. अब अंदेशा ये जताया जा रहा है कि इसके बाद उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी इस मुद्दे को भुनाकर विपक्षियों पर बढ़त ले सकती है और रूस-यूक्रेन युद्ध यूपी में चुनाव प्रचार का रुख मोड़ सकता है. देखें चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर.

Amidst Uttar Pradesh Assembly elections 2022 in India, Russia attacked Ukraine on Thursday. Ukraine sought India's support in its fight against Russia and pleaded PM Modi for the same. It is being assumed that BJP can now use this Ukraine issue in its poll campaigning. Watch this show for all major election updates.