scorecardresearch

विधानसभा चुनाव 2022: यूपी का तीसरा इम्तिहान...चारों ओर घमासान, 59 सीटों पर जो जीता वही 'यूपी का सिकंदर'

यूपी चुनाव में तीसरे दौर की लड़ाई निर्णायक है. एक तरफ अगर ये बीजेपी के लिए जीत की गारंटी है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के लिए ये खोई हुई साख को पाने की चुनौती है. 20 फऱवरी को तीसरे चरण में 16 ज़िलों की 59 सीटों पर वोट पड़ेंगे..उन इलाकों में मतदान होगा जो समाजवादी पार्टी के गढ रहे हैं, लेकिन जहां सत्ता में रहने के बावजूद समाजवादी पार्टी 2017 में औंधे मुंह गिरी और बीजेपी ने उसके किले पर कब्जा कर लिया था. एक तरफ अगर ये बीजेपी के लिए जीत की गारंटी है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के लिए ये खोई हुई साख को पाने की चुनौती है.

The battle of the third round is decisive in the UP elections. On the one hand, if it is a guarantee of victory for the BJP, on the other hand it is a challenge for the Samajwadi Party to recover the lost credibility. Voting will be held in 59 seats in 16 districts in the third phase on February 20. Voting will be held in areas which have been strongholds of the Samajwadi Party, but where despite being in power, the Samajwadi Party fell in 2017 and the BJP captured its fort. had done it. On the one hand, if it is a guarantee of victory for the BJP, on the other hand it is a challenge for the Samajwadi Party to recover the lost credibility.