scorecardresearch

अमित शाह ने रोड शो के दौरान GNT से की बात, कहा- यूपी में 300 पार वाली बनेगी सरकार

यूपी का सियासी संग्राम अपने चरम पर है. इन दिनों पांचवें चरण के प्रचार के लिए दिग्गज पार्टियों के सितारे यूपी की ज़मीन की ज़मीन पर उतरे हुए हैं. इसी सिलसिले में आज देश के गृहमंत्र और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह संगमभूमि प्रयागराज पहुंचे. बड़ी पार्टियों के साथ-साथ छोटे दल भी अपना पूरा ज़ोर लगा रहे हैं. अगर बड़ी पार्टियों से तुलना की जाए तो भले ही इन दलों का जनाधार छोटा हो लेकिन इनका मैजिक बड़ा है. उत्तर प्रदेश की सियासत में जातीय आधार वाले ये छोटे-छोटे दल अपने दम पर तो बेदम नजर आते हैं, लेकिन ये किसी बड़ी पार्टी के साथ जुड़ जाएं तो सारे समीकरण ध्वस्त कर देते हैं. अमित शाह ने रोड शो के दौरान गुड न्यूज़ टुडे से बात की. आइए आपको सुनाते हैं कि प्रयागराज में अमित शाह ने क्या कुछ कहा.

Home Minister Amit Shah spoke to Good News Today during the roadshow in Prayagraj, UP. Amit Shah said BJP won more than 300 seats in UP. Watch this special report.