scorecardresearch

UP Election 2022: मुरादाबाद में पार्टियों के संकल्प पत्र पर क्या है जनता की राय ? देखें

यूपी चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार का शोर थम चुका है. ऐसे में 8 तारीख का दिन सियासी सूरमाओं के लिए बेहद अहम था. आज दिन की शुरुआत हुई बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र के साथ. अपने इस अलग अंदाज़ के घोषणा पत्र में बीजेपी ने वोटर्स के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया, लेकिन अभी वोटर बीजेपी के वादों और इरादों पर विचार कर ही रहे थे कि शाम ढलने से पहले समाजवादी पार्टी भी अपना घोषणा पत्र लेकर वोटर्स के सामने हाज़िर हो गई. दोनों पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र में अलग-अलग तरीके से वोटर्स को रिझाने की कोशिश की लेकिन एक फैक्टर दोनों में कॉमन था. वो थीं महिलाएं. बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने इस बार महिला वोटर्स के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी.

BJP and Samajwadi Party have declared their manifesto regarding the 2022 assembly elections of UP. Both the parties have also made many free promises in the manifesto. Know what is the public opinion on the manifesto of the political parties in Moradabad.