scorecardresearch

UP Election 2022: चुनावी अग्नि परीक्षा का दूसरा चरण कल, 9 जिलों में 55 सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग होने वाली है और 55 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होनेवाली है. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 जिलों की 58 सीटों पर वोट पड़े थे, तो दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदादाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दूसरे चरण में 9 जिलों की जिन 55 सीटों पर सोमवार को वोटिंग होनी है, वो पश्चिमी यूपी और रुहेलखंड क्षेत्र में आती हैं. दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, बिजनौर और अमरोहा जिलों की सीटों पर चुनाव है , तो रुहेलखंड इलाके की संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले की सीटें भी हैं. यूपी में दूसरे चरण जिन इलाकों में वोटिंग होनी है, वहां भी किसान आंदोलन का असर रहा है,लिहाजा फसलों की खरीद का मुद्दा गरम है. इन क्षेत्रों में मुस्लिम वोटरों की बहुलता निर्णायक साबित हो सकती है. देखें दिनभर की चुनावी अपडेट.

The second phase of voting is going on in 55 seats in Uttar Pradesh tomorrow. In the first phase, votes were cast in 58 seats in 10 districts of western Uttar Pradesh. In the second phase, the 55 seats in 9 districts where voting is to be held on Monday. The majority of Muslim voters in these areas can prove to be decisive. Watch the video to know more.