उत्तर प्रदेश के सियासी समर के छठे चरण में यूं तो 10 की ज़िलों की 57 सीटों पर चुनाव होने हैं, पर सबसे बड़ी चुनावी जंग लड़ी जाएगी गोरखपुर सदर सीट पर. जहां से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी पहली बार, विधानसभा चुनाव में हाथ आज़माने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव लड़ना योगी आदित्यनाथ के लिए नई बात ज़रूर है, लेकिन गोरखपुर से योगी का रिश्ता बेहद पुराना है. गोरखनाथ मंदिर के महंत रहते हुए, योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं. गोरखपुर सीट को विपक्ष ने भी अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया है. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाइए कि गोरखपुर सदर सीट से योगी के खिलाफ़, सभी छोटी-बड़ी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों समेत, कुल 22 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा है. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.
Voting will be held in 57 seats in 10 districts in the sixth phase of the Uttar Pradesh elections tomorrow. A tremendous competition is expected in the seats from Ambedkar Nagar to Gorakhpur in Purvanchal. The sixth phase is considered very important for the BJP. Watch the video to know more.