कल चौथे चरण का प्रचार खत्म होने के बाद आज 5 वें चरण के लिए प्रचार शुरु हो गया है. कल यानि 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए मतदान होना है. उससे पहले आतंकवाद, माफियावाद और कई अन्य गंभीर आरोप समाजवादी पार्टी पर लगाकर बीजेपी ने हमले तेज कर दिए हैं. उधर अखिलेश ने भी जबरदस्त पलटवार किया है. वहीं आज पांचवे चरण के लिए प्रचार की भी शुरुआत हो गई है. मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा अखिलेश यादव और स्मृति ईरानी जैसे तमाम दिग्गज नेता प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं. देखें वोट फॉर गुड.
The campaigning for the fifth phase has started today After the end of campaigning for the fourth phase in UP. Voting for the fourth phase is to be held tomorrow. Watch the video to know more.