scorecardresearch

UP Election: गन्ने के भुगतान को लेकर क्या बोले Muzaffarnagar के किसान, देखें

उत्‍तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक तरफ सभी पार्टियों के नेता प्रचार करने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ जनता भी अपने-अपने मुद्दे दर्ज करवा रही है. इस बार चुनाव में पश्चिमी यूपी के जिस जिले की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है मुजफ्फरनगर. इस बार यूपी में गन्ने के भुगतान को लेकर भी काफी शोर मचा है. 'चीनी का कटोरा' कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर के किसानों से बात की हमारे गुड न्यूज टुडे के संवाददाता अनंत भट्ट ने. गन्ने के भुगतान को लेकर क्या कुछ बोले मुजफ्फरनगर के किसान, देखें.

The stage is set for Assembly elections in Uttar Pradesh. Political leaders are trying to woo voters of the state. Clearing dues of sugarcane farmers have been a major point of discussion in UP. See what sugarcane farmers of Muzaffarnagar said about payment.