scorecardresearch

यूपी में 5वें चरण के लिए 27 फरवरी को 60 सीटों पर होगा मतदान, प्रचार में दिग्गजों ने झोंकी ताकत

उत्तरप्रदेश के चुनावी रण के चार चरण बीत चुके हैं.अब बाकी बचे 3 चरण के चुनाव के लिए सियासी पार्टियां ताकत झोंक रही हैं.5वें चरण के लिए 27 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव प्रचार 25 फरवरी को थम जाएगा, उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेठी और प्रयागराज में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचेंगे, तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह भी बहराइच और बस्ती में पार्टी का प्रचार करेंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्वांचल का रूख किया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जौनपुर की मल्हनी, बदलापुर, गाजीपुर की जंगीपुर में प्रचार अभियान को रफ्तार देंगे.अखिलेश यादव भी आज प्रयागराज के हंडिया पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड और फूलपुर के लंका मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

The fifth phase polling will be held on February 27 for 60 seats In Uttar Pradesh. Before the election campaign will end on February 25, Prime Minister Narendra Modi will reach Amethi and Prayagraj to address public meetings today. Watch the video to know more.