scorecardresearch

Assembly Elections 2022: यूपी चुनाव का पांचवां चरण, 61 सीटों पर मतदान की तैयारी, चुनावी मैदान में होंगे योगी के 6 मंत्री

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदान से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी ईवीएम के साथ अपने-अपने बूथ पर पहुंच चुके हैं. सुबह होते ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो जाएगी, लेकिन कई मायने में चुनाव का ये पांचवां चरण काफी अहम है. इसकी एक वजह है कि योगी सरकार कई मंत्री इसी चरण में चुनाव लड़ रहे है. इसके अलावा कई पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता इसी पांचवें चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Preparations have been completed for the fifth phase of polling in Uttar Pradesh. Polling officers and staff have reached their respective booths with EVMs. Voters will start queuing as soon as the morning starts, but in many ways this fifth phase of the election is very important. There is a reason for this that many ministers in the Yogi government are contesting elections in this phase. Apart from this, many former ministers and veteran leaders are trying their luck in this fifth phase.