scorecardresearch

सियासत की शक्ति में भक्ति का मेल, जानें चुनावी जंग में शामली किसके संग?

शामली, पश्चिमी यूपी का जाट लैंड. छोटा और नया जिला. गन्ने का गढ़, जहां से निकलने वाली शुगर पूरे हिन्दुस्तान में मिठास का रस घोलती है. मायावती के कार्यकाल में 2011 में शामली जिला बना, नाम रखा गया प्रबुद्धनगर. लेकिन छोटा सही सियासी तौर पर सुपर एक्टिव शामली का अखिलेश यादव ने सरकार में आते ही नाम बदल दिया प्रबुद्धनगर से शामली कर दिया. असल में शामली भले ही मुजफ्फरनगर से जिले के तौर पर अलग हो गया हो लेकिन यहां कि सियासत मुजफ्फरनगर वाली सियासी संस्कृति से ही संचालित होती है.

Shamli, Jat Land of Western UP. Small and new district. Sugarcane stronghold, from where the sugar coming out dissolves the sweetness of the whole of India. During Mayawati's tenure, Shamli district was formed in 2011, it was named Prabuddhanagar. But Akhilesh Yadav changed the name of the super active Shamli from Prabuddhanagar to Shamli as soon as he came to the government. In fact, Shamli may have been separated from Muzaffarnagar as a district, but the politics here is governed by the political culture of Muzaffarnagar.