दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव के महापर्व ने दस्तक दे दी है. देश के इस मिशन इलेक्शन में शहर-शहर, गांव-गांव में वोटर्स को शामिल और जागरुक करने की मुहिम जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के व्यापारियों ने लोगों को जागरूक करने का शानदार बीड़ा उठाया है. वो न सिर्फ लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं बल्कि 'मतदाता जागरूकता अभियान' के तहत ये घोषणा कर दी है कि प्रदेश भर में मतदान का निशान दिखाने पर कई stores में डिस्काउंट भी मिलेगा. सोने चाँदी और अन्य कीमती सामान को छोड़कर ये डिस्काउंट, गारमेंट और दूसरे सामान पर लागू होगा. व्यापारियों का मानना है कि जब होली दिवाली या किसी भी त्योहार पर डिस्काउंट दिया जाता है तो लोकतंत्र के महापर्व यानी चुनाव में ऐसा क्यों ना हो.