scorecardresearch

Lok Sabha Election Results 2024: सुबह 8 बजे से शुरू होगी लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग, किसका होगा मंगल?

आज लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरु होगी. आप को बता दें कि शुरुआत पोस्टल बैलट से होगी, इसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को 7 फेज में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटिंग की तारीखें घोषित की थीं. 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई, जो 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी समेत 57 सीटों पर खत्म हुई. आज कई दिग्गजों की किस्मत पर फैसले का दिन है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु होगी. अब से कुछ ही देर में मतों की गिनती शुरु हो जाएगी.

Counting of votes for 542 Lok Sabha seats will begin at 8 am today. The Election Commission had announced the dates for voting for 543 Lok Sabha seats in 7 phases on March 16.