scorecardresearch

Lok Sabha Elections: वोटिंग से पहले बाजारों में बढ़ी चुनाव से जुड़ी इन चीजों की डिमांड, जमकर खरीदारी कर रहे लोग

देश में वोटिंग से पहले चुनाव के अलग-अलग रंग नजर आ रहे हैं. देश भर के बाजारों में भी अब चुनावी माहौल बनता दिख रहा है. अलग-अलग पार्टियों के प्रचार से जुड़े सामान से बाज़ार पटे दिखाई दे रहे हैं. पार्टियों के झंडे, बैनर, पोस्टर्स के अलावा टीशर्ट्स, कैप, कॉफी मग और की चेन जैसी चीजों की डीमांड खूब बढ़ गई है. लोग ऑनलाइन तो ये सामान खरीद ही रहे हैं लेकिन बाजारों में भी व्यापारियों को थोक में इनके ऑर्डर मिल रहे हैं. अब चुनाव किस पार्टी और नेता के लिए अच्छी खबर लाएंगे ये तो चार जून की तारीख तय करेगी लेकिन देश के कई व्यापारियों के लिए, चुनाव अभी से गुड न्यूज ले आए हैं.

In this Video, different colors of elections are visible. An election atmosphere is now visible in the markets across the country. Markets are seen filled with promotional items of different parties. Apart from flags, banners, posters of parties, the demand for things like T-shirts, caps, coffee mugs and key chains has increased a lot.