scorecardresearch

मलेरकोटला की दिलचस्प चुनावी जंग, पंजाब की एकमात्र मुस्लिम बाहुल्य सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं. लेकिन इसमें एक सीट ऐसी है, जिस पर पूरे देश का ध्यान है, हम बात कर रहे हैं मलेरकोटला की. पंजाब का एकमात्र मुस्लिम बाहुल्य सीट, जिसकी सियासी जंग का कनेक्शन उत्तर प्रदेश से भी है. मुस्लिम बाहुल्य वाली इस जिले में दो पूर्व डीजीपी की पत्नियां, कांग्रेस और पंजाब लोक कांग्रेस से किस्मत आजमा रही हैं. मलेर कोटला से फिलहाल रजिया सुल्ताना विधायक हैं, और वो कांग्रेस के टिकट पर एक बार फिर चुनाव लड़ने जा रही हैं. ऐसे में पांच साल में कौन से मुद्दे उन्होंने हल किए. कौन से बाकी हैं. हमने ये जानने की कोशिश की, आप भी देखिए.

There are 117 assembly seats in Punjab. But there is such a seat in this, on which the attention of the whole country, we are talking about Malerkotla. The only Muslim-majority seat in Punjab, which has a connection to the political battle with Uttar Pradesh. In this Muslim-majority district, the wives of two former DGPs are trying their luck from the Congress and the Punjab Lok Congress.