पेशे से चाय-स्नैक्स विक्रेता संजय सूद एक तरफ फटाफट ग्राहकों को चाय बेच रहे हैं. तो दूसरी तरफ ये इस बार शिमला शहरी सीट से हिमाचल विधानसभा चुनाव में भी हाथ आजमा रहे हैं. कहा जाता है कि शिमला के पुराने बस स्टैंड के इस स्टॉल 57 साल के संजय सूद चाय बेचते-बेचते करोड़पति बन चुके हैं. अब चाय वाले से विधायक बनने का सपना देख रहे हैं. दुनिया जानती है कि पीएम नरेंद्र मोदी चाय बेचकर सियासत के शिखर तक पहुंच गए, लेकिन संजय सूद उनसे अपनी तुलना करने से बचते हैं.
Chaiwala Netaji Sanjay Sood candidate this time from Shimla urban area seat of Himachal, but he is not a minor chaiwala, he is Netaji, a millionaire chaiwala.