scorecardresearch

NDA Meeting In Delhi: प्रधानमंत्री ने NDA की जीत को बताया महाविजय,कहा- देश को NDA पर ही भरोसा

नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है. शुक्रवार को पुराने संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा. इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया. संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर जबरदस्त हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव को लेकर विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया लेकिन अब ईवीएम जिंदा है या मर गई.

Narendra Modi has been elected the leader of the NDA Parliamentary Party. Rajnath Singh put forward this proposal in the NDA Parliamentary Party meeting held in the old Parliament House on Friday. During this, the proposal was passed unanimously. In the Parliamentary Party meeting, Narendra Modi attacked the India Alliance.