scorecardresearch

वाराणसी से पीएम ने परिवारवाद पर बोला हमला

पीएम मोदी वाराणसी में चुनाव प्रचार के सिलसिले में मतदाताओं के बीच पहुंचे. सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के खजूरी में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत हर हर महादेव के नारे के साथ की. पीएम की जनसभा में भीड़ का उत्साह देखते ही बन रहा है था. पीएम ने कहा पूरे यूपी में डबल इंजन की सरकार के लिए वाह वाही हो रही है. पीएम ने अपने भाषण में परिवारवाद पर फिर से हमला बोला. पीएम ने कहा आज एक तरफ डबल इंजन का डबल बेनिफिट है, जिसका लाभ यूपी का हर नागरिक उठा रहा है. दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं, जो कभी पूरी हो ही नहीं सकती हैं.

Campaigning in Varanasi ahead of the last and seventh phase of Assembly polls, Modi said people do not want 'parivaarwadis' (dynasts) in Uttar Pradesh and the Yogi Adityanath-led BJP will come to power in the state with ease.