scorecardresearch

यूपी चुनाव में यूक्रेन संकट की गूंज...अखिलेश-जयंत ने उठाया मुद्दा, मोदी सरकार को दी नसीहत

उत्तर प्रदेश के चुनाव में कई मुद्दे हैं, अब एक और जोड़ लीजिए, रूस-यूक्रेन की जंग, जी हां, जंग की बात अब यूपी चुनाव मैदान तक पहुंच चुकी है. शुरूआत की थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, जवाब दिया अखिलेश और जयंत ने, फिर तो दौर ही शुरू हो गया. अब जंग का मामला महंगाई और किसान से जुड़कर चुनावों में जमकर उछाला जा रहा है. हालांकि केंद्र सरकार लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी को लेकर जुटी है, विशेष विमान भेजे जा रहे हैं, लेकिन चुनाव है तो मुद्दे जरूर उठेंगा.

There are many issues in the Uttar Pradesh elections, now add one more, Russia-Ukraine war, yes, the matter of war has now reached the UP election ground. It was started by Prime Minister Narendra Modi, Akhilesh and Jayant replied, then the round has started. Now the issue of war is being raised fiercely in the elections by connecting with inflation and farmers. Although the central government is constantly working for the return of Indians trapped in Ukraine, special planes are being sent, but if elections are held, issues will definitely arise.