उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अपने पापड़ के लिए देश में मशहूर रहे हापुड़ में इन दिनों सियासी पापड़ बेले जा रहे हैं. मिनी हरिद्वार कहलाने वाले गढ़मुक्तेश्वर की इस धरती पर सियासी बिसात बिछ चुकी है. कभी मेरठ जिले का हिस्सा रहे हापुड़ को मायावती ने अपने कार्यकाल के दौरान एक अलग जिले का दर्जा दिया था. आज हापुड़ जिले में तीन विधानसभा सीट आती हैं. हापुड़ सदर, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना. वर्तमान में 2 सीट बीजेपी के खाते में हैं और एक सीट बसपा के खाते में है. देखिए इस बार हापुड़ के लोगों का क्या है मूड.
The stage is set for Assembly elections in Uttar Pradesh. Political leaders are trying to woo voters of the state. Good News Today reporter Anant Bhatt tried to get the political mood of Hapur. See what the people of Hapur said.