आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चल रही है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदाता आज अपने उम्मीदवारों का चुनाव कर रहे हैं. इन 58 सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आज सुबह से ही बूथों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगी. उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार किसानों के भी कई मुद्दे रहे हैं. मतदान के मौसम में GNT ने किसान नेता राकेश टिकैत से बात की. देखें क्या बोले राकेश टिकैत.
The voting for 58 seats of the Uttar Pradesh Legislative Assembly is underway. In this years' UP elections, several issues of farmers have been a major point of discussion. Amidst polling for the first phase, GNT spoke with farmer leader Rakesh Tikait. See what he said.