मेरठ का सरधना अपने आप में इतिहास की कई कहानियों को समेटे है. यहां के सामाजिक तानेबाने में गंगा-जमुनी संस्कारों का रंग चढ़ा रहा. मुस्लिम, जाट, ठाकुर, दलित मानव सभ्यता के अलग-अलग धर्म, जाति, विश्वास और संस्कारों को मानने वाले सीधे सादे किसान, यहां सदियों से साझी ज़मीन पर मिठास की खेती करते आए हैं. सरधना को आज मेरठ शहर की सबसे हॉट विधानसभा सीट माना जाता है, लेकिन सरधना की मौजूदा सियासी स्थिति को समझने के लिए यहां का चुनाव इतिहास को समझना जरूरी है. मुस्लिम और जाट बाहुल्य आबादी वाली सरधना विधानसभा सीट पर 1993 से लेकर अब तक बीजेपी का दबदबा रहा है. इस दौर में सिर्फ़ एक बार, 2007 के विधानसभा चुनावों में यहां मायावती की पार्टी को जीत मिली थी.
Today Sardhana is considered to be the hottest assembly seat of Meerut city. Know the current political situation of Sardhana. Watch the video to know more information.