scorecardresearch

अब जनता की बारी; यूपी में कल होगा 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान, इन नेताओं की किस्मत पर होगा फैसला

उत्तरप्रदेश में पहले चरण के मतदान का काउंटडाउन शुरु हो गया है.कल सुबह से मतदाता, उम्मीदवारों की किस्मत का बटन दबाएंगे. कल का मतदान वैसे तो हर पार्टी के लिए ही अहम है लेकिन खास तौर पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए ये नाक का सवाल है.क्योंकि पश्चिमी यूपी में दोनों पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. 2017 में बीजेपी पश्चिमी यूपी में हावी रही थी लेकिन इस बार पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर कांटे का मुकाबला है. पहले चुरण के चुनाव में योगी के मंत्री अपनी किस्मत आजमाने उतर रहे हैं. देखें वोट फ़ॉर गुड.

Voting will be held for the first phase in UP tomorrow. The reputation of both parties is at stake in western UP. Voters will press the button of luck of candidates from tomorrow morning. Watch the video for more details.