scorecardresearch

उत्तर प्रदेश चुनाव में क्यों बेहद अहम है बिजनौर सीट? जानिए सियासी समीकरण

उत्तर प्रदेश की बिजनौर विधानसभा सीट बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इसकी सीमाएं मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले से मिलती हैं. बिजनौर जिले की सीमा से उत्तराखंड का बॉर्डर भी लगा हुआ है. बिजनौर जिला कृषि पर निर्भर है. यहां पर ज्यादातर किसान रहते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की सूची चौधरी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा को हराया था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सूची को 155048 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा थीं, जिन्हें 78268 वोट प्राप्त हुए थे.

The Bijnor assembly seat of Uttar Pradesh comes under the Bijnor Lok Sabha constituency. It shares its boundaries with Muzaffarnagar and Meerut districts. Bijnor district is dependent on agriculture. Most of the farmers live here. Watch the video to know more.