scorecardresearch

Stock Market: मार्केट में 'सुपर मुनाफे' का दिन! चुनावी नतीजों के दिन कैसा रहेगा बाजार? एक्सपर्ट से समझिए बाजार का हाल

कल आम चुनाव के नतीजे आनेवाले हैं. उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े भी आ चुके हैं. जिनमें NDA जबरदस्त बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. एग्जिट पोल के बाद आज शेयर बाजार पहली बार खुला. एग्जिट पोल से शेयर बाजार में तूफानी तेजी दिख रही है. आज सुबह शे्यर बाजार खुलने पर सेंसेक्स में 2000 अंकों की उछाल दिखी, जबकि निफ्टी 600 अंक चढ़ गया. सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स ने 2050 अंक उछलकर 76018 के नए शिखर को छुआ. यानी BSE के सेंसेक्स ने 76,783.89 के साथ ऑल टाइम हाई लेवल छूआ.

When the stock market opened this morning, the Sensex saw a jump of 2000 points, while the Nifty climbed 600 points. At 9:15 am, the Sensex jumped 2050 points and touched a new peak of 76018. That is, the BSE Sensex touched an all-time high level of 76,783.89.