scorecardresearch

योगी का गोरखपुर में डोर-टू-डोर कैंपेन, क्या जीत में कारगर होगा ये तरीका?

चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुट गईं. चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए जो तरीका बताया है उससे लग रहा है कि पुराने दिन वापस लौट आए हैं. रोड शो और रैली के साथ नेता घर घर दस्तक दे रहे हैं. सवाल ये कि क्या घर-घर प्रचार से होगा चुनाव में बेड़ा पार. बहरहाल इसी कड़ी में यूपी के प्रचार युद्ध में आज सीएम योगी आदित्य़नाथ भरपर ताकत के साथ कूद पडे हैं. एक दिन पहले उन्होंने पर्चा भरा और आज गोरखपुर में घर-घर प्रचार मे जुट गए हैं. सुबह सुबह मंदिर में पूजा पाठ के बाद सिख समुदाय के बीच पहुंचे. उनसे मिले और उनका हाल जाना. बाद मे योगी गुरद्वारे पहुंचे.

With the announcement of the election, political parties started campaigning. The way the Election Commission has told for campaigning, it seems that the old days are back. With road shows and rallies, leaders are knocking from house to house. The question is whether door-to-door campaigning will cross the fleet in the elections. However, in this episode, in the campaign war of UP, today CM Yogi Adityanath has jumped with full force. A day ago he filled the form and today he has started campaigning from door to door in Gorakhpur. In the morning, after worshiping in the temple, he reached among the Sikh community. Meet him and know his condition. Later Yogi reached the Gurdwara.