scorecardresearch

दूसरे चरण के मतदान में नौजवानों और बुज़ुर्गों में दिखा उत्साह, क्या कहता है यूपी का सियासी गणित?

उत्तर प्रदेश के 9 ज़िलों की 55 सीटों पर वोटिंग के समापन के साथ ही 586 उम्मीदवारों की किस्मत वोटिंग मशीन में कैद हो गई. कोविड की तमाम चुनौतियों के बावजूद, पहले चरण की तरह ही यूपी के वोटर्स ने प्रोटोकॉल का पालन करते हु सुबह 7 से शाम 6 बजे तक जमकर मतदान किया. बरेली में तो खुद बिग भी वोटिंग लाइन में खड़े नज़र आए. देखें क्या कहता है यूपी का सियासी गणित?

Voting has ended in 55 seats in 9 districts of Uttar Pradesh. Voters of UP voted from 7 am to 6 pm with the protocol. Watch what the political mathematics of UP says?