कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस फिल्म में वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना काफी आकर्षित लग रही हैं. इस लुक को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि कंगना 'इंदिरा गांधी' के रूप में धमाल मचाने वाली हैं. कंगना ने इंदिरा गांधी का जो रूप घरा है वह काबिले तारीफ है. खैर कंगना बॉलीवुड की एकलौती ऐसी कलाकार नहीं हैं जिन्होंने अपने किरदार में घुसने के लिए खुद को पूरी तरह से ही बदल लिया. आइए डालते हैं एक नजर ऐसे ही कलाकारों के लुक पर.
सरबजीत के रोल में रणदीप हुड्डा
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की कहानी पर बनी फिल्म सरबजीत में रणदीप हुड्डा के लुक ने सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने इसके लिए अपना वजन काफी कम किया. फिल्म से जब रणदीप का ये लुक सामने आया था तो लोग उनकी उन्हें पहचान ही नहीं पाए. उनका शरीर सिर्फ हड्डियों का ढांचा बनकर रह गया था. फिल्म सरबजीत में रणदीप हुड्डा के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋचा चड्ढा भी थीं.
औरो के किरदार में अमिताभ बच्चन
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे बच्चे के रोल में दिखे, जो प्रोजेरिया बीमारी की वजह से बचपन में ही बुजुर्ग हो जाता है. हालांकि जब इस फिल्म का लुक सामने आया तो किसी को पता ही नहीं चला कि उस रोल में अमिताभ बच्चन हैं.
संध्या के किरदार में भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर ने फिल्म दम लगा के हईशा में ओवरवेट लेकिन आत्मविश्वास वाली लड़की संध्या का किरदार निभाया था. इसके लिए भूमि को अपना काफी वजन बढ़ाना पड़ा था. जब वह वजन घटाकर लोगों के सामने आईं तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ.
नंबी नारायणन के किरदार में आर माधवन
इसरो के वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट में आर माधवन नंबी नारायणन के किरदार में हैं. आर माधवन साउथ के बड़े स्टार हैं. हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने कई दमदार फिल्में की हैं. लेकिन इस फिल्म में माधवन ने नंबी की जिंदगी को जिया है.