पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अदाकारा लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. लारा ने 2003 में फिल्म अंदाज से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था.
साल 2000 में लारा की जिंदगी में सबसे खूबसूरत मोड़ आया था, जब उन्हें पहले फेमिना मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली वह भारत की दूसरी महिला बनीं, जिसके बाद से लारा की खूबसूरती की कायल पूरी दुनिया हो गई.
अपनी पहली फिल्म अंदाज के एक गाने की शूटिंग के दौरान लारा समुद्र की तेज लहरों में गिर गईं थी. अक्षय कुमार ने तुरंत पानी में छलांग लगाते हुए उनकी जान बचाई थी.
लारा दत्ता मस्ती, खाकी, नो एंट्री, भागम भाग, पार्टनर, हाऊसफुल, डॉन जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.
लारा दत्ता अपने लव अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं. कभी केली दोरजी तो कभी डिनो मारिया के साथ उनका नाम जुड़ा.
लारा ने 16 फरवरी 2011 को पहले से शादीशुदा टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी कर ली. लारा और महेश की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग में हुई थी.
पहली ही मुलाकात में लारा को महेश की सादगी पसंद आ गई थी और वो उनकी तरफ आकर्षित हो गईं.
महेश ने लारा से शादी के लिए पहली पत्नी श्वेता जयशंकर को तलाक देकर अपनी सात साल पुरानी शादी खत्म कर ली थी. (photo instagram)