ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही कई विवादों की वजह से चर्चा में थी. करीब 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पहले दिन करीब 50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. इस मूवी में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता सैफ अली खान रावण के किरदार में हैं. फिल्म को बहुत बड़े लेवल पर प्रमोट भी किया गया है.
आरआरआर – 600 करोड़
राजामौली की फिल्म आरआरआर ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 257 करोड़ का कलेक्शन किया था, सारी भारतीय भाषाओं को मिलाकर फिल्म का पहले दिन का नेट कलेक्शन 132 करोड़ रुपये के करीब रहा था. 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई राजामौली की फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म 600 करोड़ के बिग बजट में तैयार हुई थी.
2.0 – 575 करोड़
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 करीब 570 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया गया था. फिल्म में ग्राफिक्स और टेक्नोलॉजी पर काफी खर्च किया गया था. 2.0 ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 20.25 करोड़ की कमाई की थी. पहले वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन 97.25 करोड़ रुपये रहा था. फिल्म में ग्राफिक्स और टेक्नोलॉजी पर काफी खर्च किया गया था. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 में रजनीकांत और अक्षय के अलावा इसमें सुधांशु पांडे, एमी जैक्सन और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म 2010 में आई फिल्म 'एंथिरन' (रोबोट) की सीक्वल थी.
पोन्नियिन सेल्वन- 500 करोड़
मणिरत्नम निर्देशित 'पोन्नियिन सेल्वन' दो पार्ट में बनी थी. फिल्म में चोल वंश के राजा पोन्नियन सेल्वन की जिंदगी को दिखाया गया था. विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरी तरफ विदेशों में 40.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
पुष्पा द राइज – 400 करोड़
दो हिस्सों में बनी फिल्म पुष्पा के पार्ट वन ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. कोरोना काल के बाद आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही कई रिकॉर्ड बना दिए थे. अब दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है. पुष्पा द राइज में सामंथा का आइटम सॉन्ग ऊ अंतावा भी खूब सुपरहिट साबित हुआ था. ये इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है. पुष्पा पार्ट वन ने पहले दिन 45.45 करोड़ का कलेक्शन किया था.
बाहुबली- 500 करोड़
एसएस राजामौली की बाहुबली ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 75 करोड़ और बाहुबली 2 ने 217 करोड़ की कमाई की थी. बाहुबली 2 ने हिंदी वर्जन में ही 41 करोड़ की ओपनिंग ली थी. बाहुबली 2 को बनने में 250 करोड़ का खर्च आया था. वहीं बाहुबली द बिगनिंग भी 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 35-36 करोड़ का बिजनेस किया था. हालांकि ये अपने बजट के हिसाब से बहुत कम था. अयान मुखर्जी की इस फिल्म के दूसरे पार्ट पर भी काम चल रहा है. फिल्म का बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है.