scorecardresearch
मनोरंजन

Happy Birthday Claudia Ciesla: बिग बॉस में अपनी अदाओं का जलवा बिखरने वाली विदेशी मॉडल की दिलकश तस्वीरें

क्लौडिया सिस्ला
1/7

बिग बॉस सीजन 3 में नजर आई क्लौडिया सिस्ला आज अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं. वैसे तो वह एक विदेशी मॉडल हैं लेकिन बॉवीवुड की कई फिल्मों में उन्होंने काम किया है.

क्लौडिया सिस्ला
2/7

क्लौडिया अपने दिलकश अंदाज से लाखों लोगों को दिल जीतने में कामयाब रहीं. बिग बॉस के दौरान प्रवेश राणा के साथ उनके रिश्तों ने खूब सुर्खियां बटोरी. बिग बॉस में प्रवेश उन्हें हिंदी सिखाते नजर आए.

क्लौडिया
3/7

बता दें कि क्लौडिया 15 साल की उम्र से ही फैशन और डांस शोज में हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म खिलाड़ी 786 में आइटम सॉन्ग बलमा पर जमकर ठुमके लगाए. वहीं फिल्म क्या कूल हैं हम 3 में अभिनय करती नजर आईं.

क्लौडिया
4/7

क्लौडिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी तस्वीरें शेयर किया करती हैं. इसके अलावा वो जमकर योगा करती हैं ताकि अपनी बॉडी को टोन्ड रखा जा सके.

क्लौडिया
5/7

इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों में वो अपना सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

क्लौडिया
6/7

क्लौडिया सिस्ला को हिंदू संस्कृति और पौराणिक कथाओं में दिलचस्पी है. वह भगवान गणेश की पूजा भी करती हैं.

क्लौडिया
7/7

बॉलीवुड के अलावा क्लौडिया सिस्ला पंजाबी, बंगाली और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.