scorecardresearch
मनोरंजन

OTT Release this Week: Citadel से U Turn तक, इस वीक ओटीटी पर लगेगा एक्शन, थ्रिलर समेत हॉरर का तड़का

OTT Release This Week
1/7

अप्रैल का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है. इस सप्ताह प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड सीरीज सिटाडेट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. सिटाडेल के अलावा ओटीटी (OTT Release This Week) के दर्शकों को इस वीक बहुत कुछ देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इस वीक का ओटीटी मेन्यू...

U TURN- ZEE5
2/7

U TURN- ZEE5
U TURN 2016 में आई कन्नड़ फिल्म की रीमेक है. इसे आप इस वीक ZEE5 पर देख सकते हैं. सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म यू-टर्न एक इंटर्न जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाइक सवारों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने की कहानी पर काम कर रही है. इस फिल्म में अलाया फर्नीचरवाला और प्रियांशु पेंयुली मुख्य भूमिकाओं में हैं.

VYAVASTHA – ZEE5
3/7

VYAVASTHA – ZEE5
एक्टर संपत राज, कार्तिक रत्नम और हेबाह पटेल की नई सीरीज व्यवस्था ZEE5  पर इसी वीक स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की कहानी एक ऐसे वकील की है जो केस जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

PATHU THALA – AMAZON PRIME VIDEO
4/7

PATHU THALA – AMAZON PRIME VIDEO
पाथु थाला ओबेली एन कृष्णा द्वारा निर्देशित एक कॉलीवुड नियो-नोयर एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में सिलम्बरासन, गौतम कार्तिक, गौतम वासुदेव मेनन, प्रिया भवानी शंकर, अनु सीथारा, तीजे अरुणासलम, कलैयारासन और रेडिन किंग्सले जैसे कलाकार हैं. इसे आप इस हफ्ते से AMAZON PRIME VIDEO पर देख सकते हैं.

Before life After death- 28 April Netflix
5/7

Before life After death- 28 April Netflix
बिफोर लाइफ आफ्टर डेथ 28 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म का निर्देशन अंशुल तिवारी ने किया है. इसमें नमिता लाल, गौरांगी चोपड़ा और Adrian Pang अहम भूमिकाओं में हैं.

Citadel- 28 April Prime Video
6/7

Citadel- 28 April Prime Video
विड वील द्वारा निर्मित सीरीज Citadel में रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह सीरीज 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी.

Sweet Tooth 27 April- netflix
7/7

Sweet Tooth 27 April- netflix
Sweet Tooth का दूसरा सीजन 27 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. ये कहानी एक नोवेल पर आधारित है, जोकि, फैंटेसी ड्रामा पोस्ट-एपोकैलिक की दुनिया की हकीकत को दिखाता है.