भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं. यहां हर वीक दर्शकों के लिए नया कंटेंट रिलीज होता है. अगर आपके पास भी डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो यहां हम आपको 5 ऐसी थ्रिलर सीरीज के नाम बताएंगे जिसे आप इस वीकेंड देखकर एन्जॉय कर सकते हैं.
स्कूल ऑफ लाइज
अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए 'स्कूल ऑफ लाइज' बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. इसमें निम्रत कौर और सोनाली कुलकर्णी सहित कई स्टार्स हैं.
केरला क्राइम फाइल्स
केरला क्राइम फाइल्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार की पहली मलयालम वेब सीरीज है. इस सीरीज में अजु वर्गीस और लाल ने लीड रोल प्ले किया है. सीरीज को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मराठी सहित छह भाषाओं में रिलीज किया गया है. सीरीज में केरल में हुए अलग-अलग मर्डर की कहानी दिखाई गई है.
शैतान
डिज़्नी+हॉटस्टार की सीरीज ‘शैतान’ में कोल्ड-ब्लडेड मर्डर की कहानी दिखाई गई है. शो में दिखाया गया है कि जो किसी के लिए अपराध हो सकता है, वो किसी और के लिए अस्तित्व का सवाल भी हो सकता है. वीकेंड में देखने के लिए ये बेस्ट सीरीज है.
प्रिजन ब्रेक
प्रिजन ब्रेक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक इंजीनियर की कहानी दिखाई गई है जो अपने बेकसूर भाई को बचाने के लिए जेल में खुद को इंस्टॉल कर लेता है, जिसे उसने डिजाइन किया था. इस सीरीज के कुल पांच सीजन मौजूद हैं. जो आपका वीकेंड शानदार बना देंगे.
द सोप्रानोस
द सोप्रानोस अमेरिकन क्राइम थ्रिलर सीरीज है. इसमें टोनी सोप्रानो की कहानी दिखाई गई है, जोकि अपने निजी जीवन और आपराधिक गतिविधियों को संतुलित करने की कोशिश करता है.