बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने केवल छह साल के अंतराल में सपोर्टिंग रोल करने से लेकर अपनी खुद की फिल्मों को बनाने तक का लंबा सफर तय किया है. अपारशक्ति खुराना एक गायक, होस्ट और कॉमिक एक्टर को तौर पर जाने जाते हैं. उनके रोल अभी तक भले ही छोटे रहे हों लेकिन उनके अभिनय की हमेशा तारीफ हुई है. (Photo: Instagram)
बहुत से लोग आज भी नहीं जानते होंगे कि वह बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं. लेकिन अपनी पहचान अपारशक्ति ने खुद ही बनाई है. आज वह अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपको बते रहे हैं उनके कुछ फिल्मों के बारे में जो आप बिंज वॉच कर सकते हैं. (Photo: Facebook)
अपारशक्ति ने नितेश तिवारी की स्पोर्ट्स ड्रामा दंगल में आमिर खान, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ अपनी शुरुआत की. उन्होंने फिल्म में महावीर सिंह फोगट के भतीजे, गीकी, निडर ओंकार की भूमिका निभाई. फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार थी. उनका किरदार फिल्म में अपनी बहनों का सपोर्ट करता है.
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, स्त्री हॉरर-कॉमेडी शैली की पहली फिल्मों में से एक थी और इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अपारशक्ति खुराना ने नायक विक्की के सबसे अच्छे दोस्त बिट्टू की भूमिका निभाई. उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई. यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
पति, पत्नी और वो 2 फिल्म में चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) के सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका निभाने वाले अपारशक्ति खुराना के किरदार का नाम फहीम रिजवी था. उनके किरादार को कॉमिकल, लेकिन स्टीरियोटाइपिकल नहीं होने के लिए सराहा गया.
हेलमेट फिल्म में अपारशक्ति खुराना ने लीड रोल निभाया. फिल्म में उन्होंने एक धोखेबाज़ चोर, लकी की भूमिका निभाई, जो अपने दोस्तों के साथ अनजाने में एक ई-कॉमर्स ट्रक को यह सोचकर लूट लेता है कि इसमें मूल्यवान चीजें हैं. लेकिन उसमें सिर्फ कंडोम का शिपमेंट मिलता है.
हाल ही में उनकी फिल्म धोखा: राउंड डी कॉर्नर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. फिल्म में अपारशक्ति ने एक आतंकवादी की भूमिका निभाई. उनका यह किरदार उनके पहले सभी किरदारों से अलग है. उन्हें इसके लिए काफी सराहना मिल रही है.