scorecardresearch
मनोरंजन

Jaaved Jaffrey Birthday: कॉमेडी और एक्टिंग में नाम कमाने के बाद राजनीति में भी हाथ आजमा चुके हैं जावेद जाफरी

javed
1/6

जावेद जाफरी अपने सेंस ऑफ ह्यूमर, डांसिंग स्किल्स, और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. वह लोगों के चहेते अभिनेताओं में से हैं. वह कॉमेडी और डांस आदि में एक ट्रेंड सेटर रहे हैं. आज जावेद अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. (Photo: Instagram)

jaaved
2/6

जावेद जाफरी का जन्म 4 दिसंबर 1963 को वेटरन कॉमेडियन जगदीप के घर हुआ था.  जावेद ने उन्हें विरासत में मिली हास्य की इस परंपरा को आगे बढ़ाया है. जावेद ने चैनल वी के शो की मेजबानी करते हुए हास्य और कॉमिक टाइमिंग की अपनी उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया. (Photo: Instagram)

jaaved jaffrey
3/6

जावेद ने 1990 के दशक में टेलीविजन पर कॉमेडी का अपना ब्रांड बनाया. उन्होंने वीडियोकॉन फ्लैशबैक और टाइमेक्स टाइमपास की एंकरिंग की. उन्होंने छोटे भाई नावेद जाफरी और दोस्त रवि बहल के साथ भारत के पहले डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' की सह-स्थापना और जज भी किया. इस शो के जरिए उन्होंने एक डांसर के रूप में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग जुटाई. इस शो ने विभिन्न युवा प्रतिभाओं को एक मंच भी दिया जिन्होंने बाद में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. (Photo: Instagram)

jaaved jaffrey movies
4/6

जावेद ने डिज्नी के लिए हिंदी में मिकी माउस, गूफी और डॉन कार्नेज के लिए भी डबिंग की. उन्होंने डिज्नी की जंगल बुक 2 और पिक्सर की द इनक्रेडिबल्स के हिंदी वर्जन की पटकथा भी लिखी. उन्होंने भारत और विदेशों में 200 से अधिक लाइव शो में परफॉर्म किया.  (Photo: Instagram)

jaaved in dhamal
5/6

जावेद ने फिल्म 'मेरी जंग' (1985) में एक नकारात्मक किरदार से बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने इसके बाद 35 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने सस्पेंस थ्रिलर फिल्म '100 डेज,' 'तहलका,' 'ओह डार्लिंग ये है इंडिया', 'गैंग' आदि फिल्मों में काम किया. साल 2003 में, जावेद जाफरी ने विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाई गई 3डी फिल्म 'जजंताराम ममंतरम' में मुख्य भूमिका निभाई. 'सलाम नमस्ते' फिल्म के लिए भी उन्हें बहुत प्रशंसा मिली. उन्होंने ता रा रम पम, धमाल, सिंह इज किंग, 3 इडियटस, कमबख्त इश्क, लफंगे परिंदे, धमाल सीरीज, बेशरम, वार छोड़ ना यार, बाला जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर अपने अभिनय की छाप छोड़ी है.  (Photo: Instagram)

jaaved in politics
6/6

जावेद जाफरी ने 2014 लोकसभा चुनावों से राजनीति एंट्री करते हुए आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह लखनऊ से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ खड़े थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अपने अभिनय और कॉमेडी से वह लोगों के दिल के बादशाह हैं.  (Photo: Instagram)