scorecardresearch
मनोरंजन

Happy Birthday Manish Malhotra: कभी बुटीक में करते थे काम, फिर रंगीला फिल्म ने बदल दिया सबकुछ

manish malhotra
1/7

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​​​इंडस्ट्री के उन बड़े नामों में से एक हैं जिन्होंने अपने दम पर सफलता हासिल की है. तीन दशकों से डिजाइनिंग की दुनिया के बादशाह मनीष मल्होत्रा ​​आज पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उनके डिजाइनर कपड़ों की भारत से लेकर अब यूरोप और अमेरिका जैसे बड़े देशों में डिमांड है. आज वह फैशन की दुनिया के आइकॉन हैं. (Photo: Instagram)

manish malhotra bday
2/7

बुटीक में किया काम 
मनीष ने अपना करियर मुंबई के बांद्रा में एक बुटीक में काम करते हुए शुरू किया. वह बुटीक में काम करते हुए स्केच बनाते थे और बचपन से ही वह फिल्मों और ग्लैमर की दुनिया के दीवाने थे. मनीष ने यूट्यूब चैनल Mashable India को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से ही फिल्मों का शौक रहा है. (Photo: Instagram)

fashion
3/7

यह बात उनके माता-पिता भी शुरू से जानते थे और उन्होंने मनीष को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. अपने स्कूल के दिनों में वह हर शुक्रवार नई फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते थे. मनीष अपने स्कूल के दिनों में कला में बहुत कुशल थे और बेहतरीन पॉट्रेट बनाते थे. (Photo: Instagram)

manish
4/7

स्कूल के बाद, उन्होंने बांद्रा में एक बुटीक में काम करना शुरू किया. यह उनके लिए मजेदार था क्योंकि उनका पूरा दिन कपड़ों और डिजाइनों के बीच बीतता था. यहीं से उन्होंने अपने फैशन सेंस को तेज किया और राह पकड़ी. (Photo: Instagram)

manish malhotra
5/7

इस फिल्म से मिली पहचान 
मनीष मल्होत्रा ​​कोसबसे पहले साल 1990 में आई फिल्म 'स्वर्ग' से पहचान मिली. गोविंदा, राजेश खन्ना और जूही चावला स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया और फिल्म के कपड़ों के डिजाइन ने भी मनीष का नाम आगे बढ़ाया. इसके बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया. साल 1993 में फिल्म 'गुमराह' से उन्हें और हौसला मिला. (Photo: Instagram)

manish
6/7

लेकिन साल 1996 में आई फिल्म 'रंगीला' ने कमाल कर दिया. इस फिल्म के लिए मनीष मल्होत्रा को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. यह पहली बार था जब किसी कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर को कोई पुरस्कार दिया गया था. इसके बाद मनीष ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में काम किया है. (Photo: Instagram)

bollywood
7/7

लॉन्च किया अपना मेकअप कलेक्शन 
मनीष ने सिर्फ फिल्मों के लिए कपड़े डिजाइन किए बल्कि बहुत से सिलेब्रेटी अपने कपड़े भी उन्हीं से बनवाते हैं. खासकर कि बॉलीवुड की शादियों में उनके डिजाइनर कॉस्ट्यूम की खूब मांग होती है. हाल ही में उन्होंने अपना मेकअप कलेक्शन भी लॉन्च किया है. मनीष ने अपनी प्रतिभा के दम पर शोहरत का एक खास मुकाम हासिल किया है. अब, वह भविष्य में पटकथा लेखक और निर्देशक बनने का सपना देखता है. (Photo: Instagram)