टीवी अभिनेता सौरभ राज जैन आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. सौरभ स्टार प्लस के महाभारत में भगवान कृष्ण, लाइफ ओके के देवों के देव...महादेव में भगवान विष्णु और कलर्स टीवी के महाकाली में भगवान शिव के अपने किरदारों से घर-घर में जाने जाते हैं. सौरभ ने पॉजिटिव किरदारों के साथ-साथ बहुत बार नकारात्मक किरदार भी निभाए हैं. (Photo: Instagram)
जैसे उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य में धना नंद की भूमिका निभाई थी. हर एक किरदार में उन्होंने अपने अभिनय से खुद को साबित किया है. किरदार चाहे ऐतिहासिक, धार्मिक या आधूनिक हो, सौरभ खुद को किरदार में ढालकर इसे जिंदगी दे देते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं उनके कुछ टीवी शोज के बारे में. (Photo: Instagram)
रीमिक्स (2004-2006)
सौरभ ने 2004 में स्टार वन पर प्रसारित टीवी शो रीमिक्स से अपनी शुरुआत की थी. इस शो में प्रिया वाल, राज सिंह अरोड़ा, श्वेता गुलाटी और करण वाही ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं. इस शो की कहानी मौर्य हाई स्कूल के छात्रों के जीवन के चारों ओर घूमती है. इसमें सौरभ ने अमन की भूमिका निभाई, जो रणवीर (करण वाही) का सबसे अच्छा दोस्त और रूममेट था. (Photo: Instagram)
देवों के देव…महादेव (2011-2014)
देवों के देव... महादेव भगवान शिव पर आधारित टीवी सीरीज है, जिन्हें महादेव के नाम से भी जाना जाता है. इस सीरीज का प्रीमियर 18 दिसंबर, 2011 को लाइफ ओके पर हुआ. इसमें मोहित रैना ने भगवान शिव, मौनी रॉय ने सती और सोनारिका भदौरिया ने देवी पार्वती के रूप में अभिनय किया। इस सीरीज में सौरभ ने भगवान विष्णु की भूमिका निभाई थी. (Photo: Pinterest)
महाभारत (2013-2014)
महाभारत एक टीवी सीरीज थी जो 2013-2014 से स्टार प्लस पर प्रसारित हुई थी. यह टीवी सीरीज भारतीय महाकाव्य महाभारत पर आधारित है. यह सीरीज पूरे देश में हिट हुई और लोगों ने उनके किरदार को बहुत पसंद किया और सौरभ का भगवान कृष्ण का चित्रण उनके लिए गेम-चेंजर बन गया. (Photo: Twitter)
महाकाली - अंत ही आरंभ है (2017)
महाकाली 2017 की एक टीवी सीरीज है जो कलर्स टीवी पर प्रसारित हुई. इस शो में देवी पार्वती के महाकाली रूप की महाकाव्य कहानी दिखाई गई. इस शो में पूजा शर्मा ने देवी महाकाली की भूमिका निभाई, और सौरभ राज जैन ने भगवान महादेव की भूमिका निभाई. (Photo: Twitter)
पटियाला बेब्स (2018-2020)
पटियाला बेब्स का प्रीमियर सोनी टीवी पर 27 नवंबर, 2018 को हुआ था. पटियाला बेब्स में परिधि शर्मा, अशनूर कौर, अनिरुद्ध दवे, सौरभ राज जैन और सायशा बजाज ने अभिनय किया. इस सीरीज में अभिनेता ने शेफ नील ओबेरॉय की मुख्य भूमिका निभाई थी. (Photo: Instagram)