scorecardresearch
मनोरंजन

Shekhar Kapur Birthday: ये हैं शेखर कपूर की 5 बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको जरूर देखनी चाहिए

shekhar kapur movies
1/6

शेखर कपूर हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्देशक हैं. आज शेखर अपना 77वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. शेखर का जन्म 1945 को लाहौर में हुआ था. शेखर लंदन में चार्टेड अकाउंटेंट की नौकरी कर रहे थे लेकिन देव आनंद के कहने पर उन्होंने 'जान हाजिर है' फिल्म से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाया. आज शेखर के जन्मदिन पर हम उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए. 
 

मासूम
2/6

मासूम
शेखर ने फिल्मों के निर्देशन की शुरुआत 1983 में 'मासूम' से की थी. इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर नसीरुद्दीन शाह ने काम किया था. यह फिल्म मैन वुमन और चाइल्ड नॉवेल पर आधारित थी. यह फिल्म अपने बेहतरीन गानों और शानदार क्लाइमेक्स के लिए आज भी याद की जाती है.

मिस्टर इंडिया
3/6

मिस्टर इंडिया
श्रीदेवी और अनिल कपूर स्टारर फिल्म मिस्टर इंडिया अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. शेखर कपूर के निर्देशन में बनी 'मिस्टर इंडिया' की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी और बोनी कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया था. 

बैंडिट क्वीन
4/6

बैंडिट क्वीन
'बैंडिट क्वीन' फिल्म को भला कौन भूल सकता है. साल 1994 में आई यह फिल्म फूलन देवी के जीवन पर आधारित थी. शेखर कपूर ने फूलन देवी की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को 'बैंडिट क्वीन' में फिल्मी पर्दे पर उतारा था. इस फिल्म में सीमा बिस्वास ने अहम भूमिका निभाई थी. यह हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है.

एलिजाबेथ
5/6

एलिजाबेथ
शेखर कपूर ने 1998 में क्वीन एलिजाबेथ की बायोपिक 'एलिजाबेथ' बनाई जिसे दुनिया भर में पसंद किया गया.  इस फिल्म को 7 कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था. 

एलिजाबेथ द गोल्डन एज
6/6

एलिजाबेथ द गोल्डन एज
2007 में इसके सीक्वल 'एलिजाबेथ: द गोल्डन एज' को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म को भी ऑस्कर नॉमिनेशन मिला. इसमें Cate Blanchett ने एलिजाबेथ की भूमिका निभाई थी.