scorecardresearch
मनोरंजन

Valentine's Day: इन फिल्मों के साथ सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे, बढ़ेगी रिश्तों की समझ

Valentine's Day
1/6

दुनियाभर के लोग आप अपने लव्ड वन्स के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. दो प्यार करने वालों के लिए ये दिन बेहद खास है. किसी ने डिनर डेट का प्लान बनाया है तो कुछ लोग आउटिंग पर निकल चुके हैं. वहीं कुछ लोग घर पर अपने परिवार के साथ भी इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो वैलेंटाइन डे पर कहीं बाहर नहीं गए तो यहां कुछ फिल्मों की लिस्ट है जिसे आप ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं.

बिफोर सनराइज
2/6

बिफोर सनराइज
अमेरिकन फिल्ममेकर रिचर्ड लिंकलेटर के डायरेक्शन में बनी 'बिफोर सनराइज' रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो से रेंट कर सकते हैं. फिल्म एक फ्रेंच लड़की और अमेरिकन लड़के की एक दिन की ट्रिप पर आधारित है जो एक दूसरे से मिलने से पहले बिल्कुल अनजान होते हैं.

डियर जिंदगी
3/6

डियर जिंदगी
अगर आप किसी ऐसे फिल्म की तलाश में हैं जिसमें सेल्फ लव की वैल्यू दिखाई गई हो तो आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी आपके लिए बेस्ट रहेगी. फिल्म में आलिया भट्ट एक सिनेमैटोग्राफर की भूमिका में हैं जो ब्रेकअप, फैमिली इशू, और प्यार में आने वाली परेशानियों से गुजरते हुए अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है.

PS I Love You
4/6

PS I Love You
हिलेरी स्वांक और जेरार्ड बटलर स्टारर ये फिल्म होली और उसके पति गेरी की कहानी है जिनकी ब्रेन ट्यूमर से मौत हो जाती है. गेरी अपनी पत्नी के लिए लेटर्स छोड़ जाता, जिसकी वजह से होली को लाइफ का मतलब समझ आता है. आप ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

रहना है तेरे दिल में
5/6

रहना है तेरे दिल में
90 के दशक के लोगों के लिए ये फिल्म आज भी फेवरेट है.  रहना है तेरे दिल में मैडी (आर. माधवन) की कहानी है, जिसे रीना (दीया मिर्जा) से प्यार हो जाता है और वह उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. इस वैलेंटाइन आप इस फिल्म को घर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं.

टाइटैनिक
6/6

टाइटैनिक
1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक जैक और रोज के अधूरे प्यार की कहानी बया करती है. फिल्म के क्लाइमैक्स में जहाज डूबने के बाद बर्फीले समंदर में रोज को बचाने में जैक की जान चली जाती है. आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं.